जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रही जेब की तालाशी, पान की पिचकारी चलाने वाले हो जाए सावधान
अनूपपुर। बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल आने वाले लोगों के जेब की तालाशी ली जा रही है ताकि परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके। इसके लिए आने जाने के आलावा कर्मचारियों के जेब की तालाशी भी ली जा रही है और जेब में गुटखा पान पाए जाने पर उसको जप्त कर लिया जा रहा है। अगर आप पान गुटखे के शौकीन है तो अच्छी बात है मगर अगर इसी बीच अगर आप जिला अस्पताल जाते है तो आपके गुटखा पान जप्त हो सकता है। क्यूकि सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए जिला अस्पताल के नए आरएमओ के द्वारा नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है जिसके तहत पान की पिचकारी चलाने वालों की अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही जेब की तलाशी ली जा रही है और जेब में गुटखे और पान मसाला की पुड़िया मिलने पर उसको जप्त कर लिया जाता है। इसकी शुरू आत आरएमओ जनक सरिवान के द्वारा अपने ही कर्मचारियों से की है। ये सिलसिला लगातार किया जा रहा है जिसके चलते परिसर में साफ सफाई पहले से ज्यादा नजर आने लगी है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में ईलाज के नाम पर आ रही भीड़ के मध्यम से जो गंदगी पीछे छोड़के जाती थी उसको साफ करने के लिए सफाई कर्मियो काफी सरदर्द साबित हो रहा था। अब नई व्यवस्था से कर्मी समेत अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था और निखार आने की उम्मीद लगाई जा रही है।