पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की जनजागरूकता के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम 
अनूपपुर। विष्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 के संदर्भ में 18 मई से 5 जून तक मिशन लाईफ अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जन सामान्य को जागरूक करने एवं व्यापक स्तर पर उनकी सहभागिता के लिए ऊर्जा बचत, पानी की बचत, एकल उपयोग, प्लास्टिक को न कहें, सतत् खाद्य प्रणालियों को अपनाना, अपशिष्ट कम करना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, ई-वेस्ट को कम करना विषय वस्तु पर जिला, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन हेतु टीएल बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के इंजीनियर श्रेयश पाण्डेय द्वारा की जाने वाली गतिविधि के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।