ढाबे में खाना खाया पैसे के बदले धमकी दिया, चहुओर हो रही निंदा
आखिर देर रात ही कोतमा विधायक सुनील सराफ क्यों आते है विवाद में
अनूपपुर। पसला स्थित ग्रीन स्पाट ढाबा में खाने का पैसा न देकर विवाद और चर्चा में आए कांग्रेसी विधायक के लिए बस अब यही कहा जा सकता है कि विधायक जी कुछ तो शर्म करो जनता के हितों के लिए जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि को जनता के बीच इस तरह का व्यवहार कहीं से भी किसी भी तरफ से अच्छा नहीं ठहराया जा सकता। फिलहाल तो कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता भी यही कहने लगी है कि विधायक जी बहुत हो गई डॉन गिरी अब थोड़ा सा विधायक गिरी भी तो दिखला दीजिए अभी तक आपने जनता के मुद्दे पर जनता के हितों में जो भी कार्य किए हैं उसे भी तो गिना दीजिए लेकिन कोतमा विधायक के पास कलंकित गाथा के अलावा और कुछ दिखाने के लिए नहीं बचा है। ट्रेन में शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार करना नियम कानून को तोड़कर कमर में रिवाल्वर लगाकर अपनी अकड़ के सामने जनता को तुच्छ समझना जनता के हित के मुद्दे पर मौन होकर कांग्रेस के नेताओं को भाजपा का एजेंट करार देना इस बार आपको जनता के अदालत मे जनता के सवालों का जबाब देना भारी पड़ेगा। फिलहाल हम तो बस यही कहेगे शर्म, शर्म शर्म। कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और विवाद दोनों एक साथ चलते रहते हैं कोतमा क्षेत्र की जनता में इस बात की चर्चा है कि महीने 2 महीने में अगर कोई विवाद ना हो और कुछ विवाद के कारण कोतमा विधायक मीडिया या सोशल मीडिया में सुर्खियों के साथ चर्चा का विषय ना बने तो उनके पेट में पीने का पानी तक नहीं पचता। फिलहाल ताजा मामला एक होटल के खाने का है जहां पर खाना खाने के बाद होटल वाले को पैसे की जगह गालिओ से नवाजा गया और ढाबा बंद कराने की धमकी दी गयी।
देर रात ही क्यों होता है विवाद ?
कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को लेकर यह चर्चा आम हो चली है कि विवाद और कोतमा विधायक का संबंध अक्सर देर रात ही क्यों शुरू होता है। हर विवाद को देखकर ऐसा ही लगता है कि कोतमा विधायक देर रात विवाद के साथ गलबहिया करते दिखते है चाहे उन पर रात को 2 बजे एक कथित युवक के द्वारा मार-पीट का मामला हो या रात 12 बजे एक महिला के साथ रेवांचल एक्सप्रेस में छेड-छाड का मामला हो या रात 12 बजे मैं हूँ डाॅन के गाने में रिवाल्वर से हवाई फायर करने का मामला हो या देर रात सीट के झगडे को लेकर के एसी के डिब्बे में आम आदमी से विवाद का मामला हो यह सभी मामले कोतमा विधायक के साथ देर रात ही घटित हुये। अब इस मामले को लेकर के उनके समर्थको और विरोधियो के बीच कानाफूसी हो रही है कि ऐसा क्या होता है कि कोतमा विधायक देर रात सिंघम के अवतार में आकर हर किसी से झगडा करने लगते है। ताजा मामला कोतमा रोड स्थित ग्रीन स्पाट ढाबा में महज 2860 रूपये के भुगतान न करने और ढाबा मालिक को ढाबा बंद कराने की धमकी देकर कर्मचारियो के साथ भद्दी भद्दी गालियां देने के सोषल मीडिया में पोस्ट वायरल होेने के बाद अब यह चर्चा जोर पकडती जा रही है कि जैसे जैसे रात बढती जाये कोतमा विधायक से दूर होना ही सही है नही तो विवाद अपने आप उनसे गलबहियां करने लगेगा।