ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
अनूपपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान आदि कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। योजनाओं के अंतर्गत लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त, द्वितीय किश्त एवं तृतीय किश्त प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य लक्ष्य अनुसार पूर्ण नही होने पर नाराजगी जताते हुए लक्षित कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवासों की जिओ टैगिंग, मनरेगा के तहत बनाए जा रहे बाउण्ड्रीवाल, खेल मैदानों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशानुसार समय-सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने तथा मनरेगा अंतर्गत पुष्कर धरोहर के निर्माण कार्यों, खेत तालाब, पौधरोपण के संबंध में भी समीक्षा कर संबंधितों को निर्देशित किया गया।