चालक को समझ न आया मोड़, अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी कार तीन गंभीर
कोतमा विधायक ने घायलों को पहुंचाया चिकित्सालय

 


अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं जिन्हें 108 वाहन व कोतमा विधायक की मदद से घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कोतमा नगर निरिक्षक अजय बेंगा ने बताया कि सोमवार मंगलवार की रात कार क्रमांक एमपी 65 सी 5566 से चंद्रिका निवासी धनौली, राजेश सारथी निवासी बैकुंठपुर, रेवाराम निवासी धनौली रामनगर से कोतमा आ रहे थे तभी केवई नदी के पास चालक को मोड़ समझ में न आने पर अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी जिससे बैठे तीनों को गंभीर चोट आई। इसी दौरान वहां से कोतमा विधायक सुनील सराफ निकल रहें थे घटना देख कर उन्हों ने घायलों की तत्काल मदद करते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।