दस्तक अभियान के सभी पैरामीटर के अनुसार कार्य किए जांए-कलेक्टर 
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनीटरिंग के निर्देश 
अनूपपुर। दस्तक अभियान के तहत सभी पैरामीटर के अनुसार कार्य किए जांए तथा अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान निरामयम् भारत योजना के तहत जारी किए गए आयुष्मान कार्ड के ईकेवायसी कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में आगामी बुधवार को एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड ई-केवायसी का कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र के तहत प्रारंभ हुए स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जन षिक्षकों तथा जनपद व जिला स्तरीय शैक्षणिक अधिकारियों के द्वारा मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं षिक्षकों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करते हुए अध्ययन-अध्यापन कार्य निर्धारित समय के अनुरूप किया जाए। कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा जिले के चयनित छात्रों के नीट एवं जेईई के निःशुल्क कोचिंग में उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री तथा ख्यातिलब्ध संस्थाओं की अध्ययन सामग्री की उपलब्धता के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण के लिए प्रतिदिन प्राथमिकता तय कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस माह सीएम हेल्पलाईन में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत उपयुक्त कार्यों के संबंध में प्रस्तावों का परीक्षण करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बैठकों में आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बैठक के पूर्व अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ आएं, जिससे संबंधित विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया जा सके। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बैठक में अधिकारियों को पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिवस में विभागीय अधिकारी पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।