साप्ताहिक जनसुनवाई में 108 आवेदकों की हुई सुनवाई    
कलेक्टर, जिपं. सीईओ, संयुक्त कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

 

अनूपपुर / आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 108 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आषीष वषिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर  अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं। जनसुनवाई में मौके पर ही कार्यवाही होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।            
        आज जनसुनवाई में वार्ड नंबर 07 कोतमा निवासी पूजा साहू ने सरस्वती विद्यालय कोतमा से बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलाए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदा के सरपंच एवं उप सरपंच ने ग्राम पंचायत गोंदा में मोबलाईजर नियुक्त करवाए जाने के संबंध में, नगरपालिका परिषद बिजुरी के रोहित सिंह ने पिता की मृत्यु होने पर पिता के स्थान पर नौकरी दिलाए जाने, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की छात्रा स्वाती सिंह ने अंकसूची प्राप्त करने, कलेक्टर कार्यालय के वाहन चालक विजय कुमार तिवारी ने वेतन दिलाए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम खोली निवासी पालदास साहू ने गौषाला शेड की राशि दिलाए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत छुलहा के सरपंच एवं सचिव ने बेलिया और नगदहा टोला के लिए अलग राशन दुकान खुलवाए जाने, कोतमा की रेषमा साकेत ने कोतमा में स्थित शासकीय विद्यालय में चपरासी के पद पर कार्य पर रखे जानेे, वार्ड नं. 14 अनूपपुर निवासी राजेश प्रसाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।