कलेक्टर के सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रतिबंध आदेश महज एक छलावा
अनूपपुर। अनूपपुर अजब है अनूपपुर गजब है यहां कलेक्टर के नो एंट्री आदेश को ही चिढ़ाते निकल रहे भारी वाहन नो एण्ट्री के बावजूद नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह सामने अनूपपुर नगर की जैतहरी रोड में देख सकते हैं बकायदा साई मंदिर के सामने डिग्री कॉलेज के पास के तीपान नदी के पुल के आगे एक बोर्ड जिला दंडाधिकारी के आदेश का लगा हुआ है कि भारी वाहनों का आवागमन 8 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित हैं बावजूद इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 8 बजे के बाद लगभग 10 सुबह तक बीच-बीच में दोपहर में कई बार भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हुए देखे जा सकते हम आपको बता दें कुछ ही दिन पहले वरिष्ठ पत्रकार राजेश् शिवहरे उनके सुबह की सैर के दौरान ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ वह ट्रक की चपेट में आने से बचे बड़ा हादसा टला पर इसमें उनके हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। अनूपपुर नगर के शासकीय अशासकीय दर्जनों विद्यालय एवं महाविद्यालय इसी रास्ते पर हैं सुबह से छोटे-छोटे बच्चे कोई अभिभावकों के साथ तो कोई अपनी साइकिल से कई पैदल इस रास्ते से गुजरते हैं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे रोजाना अपने काम से जाने वाले लोग इसी रास्ते से गुजरते और यह भारी राक्षसी ट्रक भी इसी रास्ते पर चलते है जो किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहा है इतनी बड़ी लापरवाही आखिर किसकी इजाजत से कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही है आखिर कौन हैं जो कलेक्टर के आदेश को बेपरवाह होकर चिढ़ाते हुए शहर से पार हो रहे हैं कौन है जो नो एंट्री के बावजूद उन्हें छोड़ रहा है अब इसका जवाब खुद जिलाधिकारी दें क्योंकि आदेश उन्हीं का है और उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा।