मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मिली राशि से सरिता ने खरीदी पुस्तक-कॉपी
अनूपपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की राशि आने से महिलाओं में नये आत्मविश्वास का संचार हुआ है। महिलाओं ने इस राशि का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार खर्च करना प्रारंभ कर दिया है। ऐसी ही अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद के गांव कांसा की निवासी लाड़ली बहन सरिता कोल ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत खाते में प्राप्त राशि से अपने बच्चों की पढाई के लिए पुस्तक, कॉपी और जरूरत का सामान खरीदा है। सरिता कहती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक हजार रुपये की राशि देकर हम बहनों की बड़ी मदद की है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत खाते में एक हजार रुपये आने से अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकती हैं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।