मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को गांव में ही मिल रहा राशन

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के प्राथमिकता की योजनाओं में शामिल खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को ग्राम पंचायतों मे संचालित राशन दुकानों से सुदूरवर्ती गांव में परिवहन के माध्यम से राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। अनूपपुर जिले में 306 शासकीय उचित मूल्य दुकानें संचालित है, जिसमे से शहरी 26 दुकानें एवं ग्रामीण 280 दुकानें संचालित हैं। जिले में 20 सेक्टरों के माध्यम से कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खाद्यान्न का परिवहन कर ग्राम पंचायतों के अधीनस्थ ग्रामों में परिवहन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिससे जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में अब ग्रामीणों को दूर राशन की दुकान में राशन लेने नहीं जाना पड़ता है। राशन परिवहन व्यवस्था की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना से मिली सुविधा पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया है।