अनूपपुर - जैन आचार्य पूज्य 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या का विरोध व हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही हेतु जैन समाज जैतहरी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम एसडीएम जैतहरी को ज्ञापन सौपा है। बेलगावी जिले में चिकोडी तालुक में नदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार जी मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिये, जिससे सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख व रोष व्याप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम विश्व जैन संगठन की निम्न मांगो का समर्थन करते आयोजित विरोध रैली के माध्यम आपसे मांग करते है कि पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो। कर्नाटक के DGP पुलिस या SP बेलगावी दुःखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें। जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार देने की गलत व झूठी न्यूज बंद हो। निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएँ। कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो। कर्नाटक में जैन धर्म, तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु "जैन संरक्षण बोर्ड" की स्थापना हो।

*कोतमा जैन समाज ने भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*

जैन समाज के महान विद्वान तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज ने चिकोड़ी जिले के हीरेकोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी, जिसके माध्यम से वह लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे। इस हेतु वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे, जैसा कि आपको ज्ञात है कि 6, 7 जुलाई को कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी, स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है, और आक्रोशित भी है कि कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सके।