विकास कार्यों को प्रभावी व परिणाम मूलक बनाने संयुक्त जिम्मेदारी से करें कार्य- सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह

निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय-सीमा में पूर्ण कराएं- सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह

जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

 

अनूपपुर / केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई  जा रही सभी योजनाएं महत्वाकांक्षी है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी लोग आपसी समन्वय सुनिश्चित कर विकास कार्यों को गुणवत्ता व गति के साथ कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे क्षेत्रीय लोगों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके योजना के अंतर्गत हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्याें को पूर्ण कराएं जिससे आम नागरिकों को त्वरित सुविधाएं सुलभ हो सकें।
        उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित करते हुए दिशा की अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दिए। बैठक में दिशा के राज्य स्तरीय सदस्य दीपक मिश्रा जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष  राजीव सिंह नगर पालिका कोतमा के अध्यक्ष  अजय सराफ नगर परिषद डोला के अध्यक्ष  यशवंत सिंह नगर पालिका पसान के अध्यक्ष  राम अवध सिंह नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष  उमंग गुप्ता नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता जिला दिशा समिति के सदस्य  अरुण सिंह सहित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति( दिशा )की अध्यक्ष सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्याें को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण कराने  के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। 
      बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफ योजना, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य ,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागों के कार्यों की समीक्षा की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जन-कल्याणकारी कार्याें के क्रियान्वयन तथा प्रभावशीलता की निगरानी में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए।
     बैठक में सांसद को जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों ने क्षेत्रीय विकास से संबंधित कार्यों के संबंध में अवगत कराया बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्याें को समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किये जायें। कार्यों में विलम्ब या हीला हवाली पाये जानेे पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्व कार्यवाही की जाए। उन्होंने एमपीआरडीसी के अंतर्गत ग्राम पटना से सरई मार्ग निर्माण का कार्य धीमी गति से होने पर आपत्ति जताई तथा संबंधित संविदाकार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने किरर घाट के मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत बस्ती से ग्राम पगना की ओर जाने वाली एमपीआरडीसी की सड़क बन जाने से वर्षा के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हो रही दिक्कत के समाधान के संबंध में निर्देश दिए
     सासंद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा में सृजित मानव दिवसों की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ तथा उनका भुगतान समय पर हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
     बैठक में सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के जिन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पदस्थ नहीं है, वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अन्य स्थानों के चिकित्सकों को सेवाएं देने हेतु  दिन निर्धारित किया जाए। इस दौरान सांसद ने जिले की स्वास्थ्य स्थिति की भी समीक्षा की तथा उसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने आयुष्मान भारत निरामय योजना, महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं, सीएसआर मद के कार्यों आदि अन्य विषयो की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग ,सेतू, विद्युत, जनजातीय कार्य विभाग, आदि की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई तथा जिला खनिज मद प्रतिष्ठान योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आगामी 15 दिवस मे पुनः आयोजित करने के निर्देश दिए उन्होंने बैठक में चर्चा के सभी बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी है कि सभी समन्वय के साथ कार्य कर प्रभावी व परिणाम मूलक कार्य करना सुनिश्चित करें यह हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है
  बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने डीएमएफ तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी