एक नंबर की जगह दो नंबर पर अचानक मेमू टेªन के आने से यात्रियो में मची भगदड़
लाइन में कूदकर भागते नजर आए लोगए बडी दुर्घटना घटित होते.होते टली
अनूपपुर। रेलवे प्रशासन की लापरवाही हमेशा देखने को मिल जाती हैं जब ट्रेन आती है प्लेटफार्म पर बोगी डिसप्ले बन्द होने पर यात्रियों को यह जानकारी नही हो पाती की कौन सी बोगी कहा पर आ रही हैं और ट्रेन आने पर भगदड़ जैसी स्थित हो जाती है बहुत से लोगो की ट्रेन छूट जाती कुछ जल्दी जल्दी में दुर्घटना का शिकार होते होते बच जाते है कुछ शिकार भी हो जाते है स्टेशन अनूपपुर में शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 08749 मैमू ट्रेन की सूचना एक नंबर प्लेटफार्म के लिए हुआए कुछ ही क्षणों बाद अचानक इस गाड़ी के प्लेटफार्म में बदलाव करते हुए तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना की गई। इससे ट्रेन को इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा.तफरी मच गई। लोग तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीधे रेलवे ट्रैक को पार कर तीन प्लेटफार्म में पहुंचे सोशल मिडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई। अन्यथा कोई बड़े हादसा से रोक पाना मुश्किल होता। अनूपपुर प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्री ट्रेन के इंताजार में थे। आउटर पर खड़ी ट्रेन को जैसे ही स्टेशन पर आने का सिग्नल मिलाए तो प्लेटफॉर्म में दोबारा सूचना एक नंबर प्लेटफार्म में आ रही ट्रेन को अचानक तीन नंबर प्लेटफार्म में आने की बात कही गई। इस दौरान ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों के बीच काफी भगदड़ भी देखने को मिली। यात्री ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में पटरियों को पार करते हुए दिखे। इस दौरान लोगों को रोकने के लिए स्टेशन पर रेलवे पुलिस भी वहां मौजूद नहीं थी।