सीईओ के खिलाफ सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, तीन दिन में हो मामला दर्ज, नही तो होगा धरना प्रदर्शन
अनूपपुर । सरपंच संघ ने जिला अधिकारी के खिलाफ लामबद्ध होकर मोर्चा खोल दिया हैं अनूपपुर जिले में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत पहुँचे जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया गांव के मुखिया को जूता मारने की बात कही थी। उसके बाद सोशल मीडिया में जमकर बबाल मचा था। जिला पंचायत सीईओ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने को लेकर अब सरपंच संघ लामबंद हो गया। 3 दिनों के अंदर प्रकरण दर्ज नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी। सरपंच संघ ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि, अभय सिंह ओहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर में अपने पदीय दायित्वों के विरूद्ध ग्राम पंचायत मनौरा के अदिवासी महिला सरपंच को सार्वजनिक रूप से जुता मारने कि धमकी देकर आपमानित किया। यह घटना 19 जुलाई की हैं। आदिवासी महिला का सार्वजनिक रूप से आपमान करने और जूता मारने कि धमकी देने वाले अभय सिंह ओहरिया के विरूद्ध अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं महिला सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर कार्रवाई के लिए सरपंच संघ अनुरोध करता है। आरोपी के खिलाफ 3 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो संघ व्यापक रूप से प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।