नपा कर्मचारियों के साथ इंद्रपति सिंह ने की गाली गलौज,थाने में हुई शिकायत

अनूपपुर - जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका के कर्मचारियों से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।शिकायतकर्ता विजय डोमार पिता राम आजीवन डोमार एवम दीपक लाल पिता मुस्की ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पूर्व में बैठक की गई थी जिसमे नगर पालिका,नगर परिषद अध्यक्षों एवम महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र और हसदेव एवम सोहागपुर के महाप्रबंधक को बुलाया गया था।जिसमे मौखिक रूप से एवम मीटिंग बुक में यह अंकित है कि एसईसीएल स्कूल भालूमाड़ा विगत 6 वर्षो से बंद था जिसे संजीवनी हॉस्पिटल खोले जाने हेतु नगर पालिका पसान को दिए जाने की बात कही गई थी।दोनो शिकायतकर्ता एसईसीएल स्कूल भालूमाड़ा की साफ सफाई कर रहे थे तभी वहां पर इंद्रपति सिंह निवासी गोविंदा कॉलरी द्वारा जातिगत गाली गलौज करते हुए बुरी बुरी गलियां देते हुए अपशब्द बोल रहा था।जब शिकायतकर्ता ने इंद्रपति सिंह के गाली गलौज का विरोध किया तो इंद्रपति सिंह कहने लगा कि मैं ट्रेड यूनियन का नेता हूं और गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम लोगो की हिम्मत कैसे हुई इस स्कूल में झाड़ू लगाने की मैं तुम लोगो को जिंदा गाड़ दूंगा। तभी दोनो शिकायतकर्ता काफी डर गए और उक्त पूरी घटना नगर पालिका में जा कर संबंधित सुपरवाइजर एवम कार्यालय प्रभारी के साथ साथ नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष को सूचित किया।जिसके बाद भालूमाड़ा थाने में पूरे मामले की शिकायत की गई।

कहना है -

उक्त मामले की शिकायत थाने में प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।