टांकी एवं खोह में विश्राम कर रहे हैं दो-दो हाथी,किसानों के खेतों में किया धान की फसल को नुकसान- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर/ अनूपपुर एवं शहडोल जिले में दो अलग-अलग स्थान में चार हाथियों का समूह निरंतर विचरण कर रहा है हाथियों के द्वारा विगत रात ग्रामीण किसानों द्वारा खेतों में लगाए गए धान की फसलों को अपना आहार बनाते हुए नुकसान पहुंचा रहे है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो हाथियों के समूह मंगलवार की सुबह अनूपपुर रेंज की खुटवा बीट अंतर्गत चकेठी गांव की मौहारटोला में राजस्व के जंगल में पूरे दिन ठहर कर,लेट कर विश्राम करने बाद शाम 4 बजे के जंगल से लगे एक खेत में लगी धान की फसल को खाते हुए अंधेरा होने पर चिल्हारी से धिरौल मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत धिरौल के अन्य टोला,मोहल्ला के खेतों में ग्रामीणों द्वारा लगाई गई धान की फसलों को अपना आहार बनाया साथ ही एक झोपड़ी को उजाड़ दिया देर रात दोनों हाथी शहडोल-अमरकंटक मुख्यमार्ग के मध्य धिरौल एवं बरहाटोला के मध्य मुख्यमार्ग को पारकर अनूपपुर रेंज की खम्हरिया बीट अंतर्गत भंगहा, बरहाटोला गोलद्दा गांव के किनारे से शहडोल जिले के अंतर्गत खोह बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,वही दो हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के कोतमा रेंज अंतर्गत टांकी बीट के जंगल में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से रुक कर दिन में जंगल में विश्राम करते हुए देर शाम-रात को जंगल के किनारे स्थित खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं दोनों हाथियों के समूह को अपने घर,मोहल्ला एवं गांव से दूर करने के लिए ग्रामीण जन भारी संख्या में एकत्रित होकर मसाल,टीन-टपरा,पटाखा एवं अन्य माध्यमों से हो-हल्ला कर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं वही वन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा हाथियों के निरंतर विचरण पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक न जाने उनके साथ किसी भी तरह की छेड़खानी न करने की सलाह दे रहे हैं,वर्तमान समय तक स्थिति सामान एवं नियंत्रण में होना बताया गया है।