विधायक के खिलाफ फेसबुक में डाला वीडियो, आचार संहिता  उल्लंघन मामले में थाना में हुई शिकायत
कोतमा। अनूपपुर जिले के विधानसभा कोतमा के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतमा थाना पहुँचकर अंकित सोनी पिता स्व. वरिन्द्र सोनी लालू द्वारा अपनी फेसबुक आई.डी. से वर्तमान विधायक सुनील सराफ के विरुद्ध वीडियो एडिटिंग के माध्यम से भ्रामक एवं बदनाम करने का पोस्ट कर मानहानि करने तथा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं। शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता दिनांक 09 अक्टूबर 2023 से प्रभाव में है। अंकित सोनी पिता स्व. लालू सोनी पूर्व पार्षद एवं वर्तमान भाजपा पार्षद नगर पालिका परिषद कोतमा के पुत्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड नं. 13 अपने फेस बुक आई. डी. से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के खिलाफ वीडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर रील्स व वीडियो पोस्ट करके अपलोड की गई। जिसमें वर्तमान विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा-86 के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ के विरुद्ध अपमानकारी वीडियो एडिटिंग कर पोस्ट किया गया है। उक्त पोस्ट को कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने देखा है, आवाज को डंबिग करके गाली गलौज करते हुए दर्शाया गया है। जबकि यह वीडियो विगत 2 वर्ष पूर्व का है जिसमें एन.एस.यू.आई./यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम पर कोतमा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ भी उपस्थित रहे जो कि स्थान कोतमा गांधी चौक का है जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध में पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था जिसे दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को कोतमा कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ के विरुद्ध वीडियो एडिटिंग कर उन्हें एवं कांग्रेस पार्टी को अपमानित कर क्षवि धूमिल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है जो कि दण्डनीय अपराध है। फेसबुक आई.डी. पर विधायक सुनील सराफ के खिलाफ वीडियो एडिटिंग कर चलाया गया है। संदर्भित मैनिपुलेटेड वीडियो की सही जांच कर दोषी पर दंडात्मक कार्यवाही की जावे तथा वीडियो की जांच होने तक उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट करवाया जाए ऐसी फर्जी वीडियो के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के दौरान झूठी अफवाह फैलाया जाना न्याय संगत नहीं है।