*अनूपपुर मे जनसंख्या स्थिरता माह की कार्यशाला एवं रैली संपन्न*


       अनूपपुर /   परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत  जनसंख्या स्थिरीकरण माह आज दिनांक 11 जुलाई  को अनूपपुर जिले में मनाया गया ।आज से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता हेतु विशेष प्रयास किए जावेंगे।        जन समुदाय जागरूकता के लिए नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर  "छोटा परिवार सुखी परिवार " की जानकारी देते हुए निकली गई तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हाल में जनसंख्या स्थरीकरण माह तथा जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण करने के लिए उपाय एवम उपयोग होने वाले साधनों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
इस कार्यशाला में डॉक्टर ए  के अवधिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी ,डॉक्टर आर पी सोनी डी एच ओ,डॉक्टर एस आर पी द्विवेदी मेडिकल स्पेशलिस्ट ,डॉक्टर प्रवीण शर्मा डीटीओ , श्री सुनील नेमा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,डॉक्टर शिवेंद्र कुमार द्विवेदी जिला कुष्ठ सलाहकार ,डॉक्टर मोहन सिंह श्याम जिला टीकाकरण  अधिकारी ,ब्लॉक अनूपपुर कोतमा जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के बीपीएम, बीसीएम , बी ई ई, नर्सिंग महाविद्यालय की श्रीमती कृष्णा सिंह ,श्रीमती ज्योति सिंह एवं छात्राएं उपस्थित थे