*अनूपपुर* मोजर्वेयर कंपनी को 72 घंटे का अल्टीमेटम

 

 :-  अनूपपुर /  जिले के जैतहरी स्थिति हिंदुस्तान पॉवर प्लांट मोजर्वेयर एवम ठेकेदार की अंग्रेजी हुकूमत , फूट डालो राज करो और जब मन पड़े बेफजूल नियम बनाने के विरोध में आज मुख्यमंत्री के नाम , कलेक्टर अनूपपुर , पुलिस अधीक्षक अनूपपुर , अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) जैतहरी एवम आयुक्त शहदोल , व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया ।
अनुविभागीय अधिकारी, कार्यालय जैतहरी में मोजर्वेयर के अधिकारी और वाहन मालिकों के बीच बारह सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई और दिनांक 24 ,4 ,2024 तक का अल्टीमेटम दिया गया है यदि कंपनी बारह सूत्रीय मांगों को नजरअंदाज करती है तो दिनांक 25 , 4 ,2024 को मोजर्वेयर गेट के सामने बृहद आंदोलन किया जायेगा , स्थानीय लोगों का कहना है की मोजर्वेयर के अधिकारी कर्मचारी एवम ठेकेदार  दुरभिसंधि कर खुद मालामाल होते है और वाहन मालिकों को परेशान करते है , रोज नए नियम बनाते है , ठेकेदार मनमाना भुगतान करते है , जिससे वाहन मालिकों के क़िस्त निकल पाना मुश्किल होता है , कंपनी जी एस टी ( GST )  भुगतान भी नही करती है जिसके कारण हर माह प्रत्येक वाहन मालिकों को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ता है ,इस कारण सभी लोग एक जुट होकर कंपनी और ठेकेदारों के विरुद्ध धावा बोलने को मजबूर हुए  है , ज्ञापन सौंपने में  करतार सिंह विजय कुमार जायसवाल ,अभिषेक पाल ,राम लखन राठौर ,अशोक कुमार ,रवि राठौर ,केशव प्रसाद राठौर, बसंत कुमार, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार गौतम ,सूरज तंनवर, महेश प्रसाद गुप्ता ,मयंक सिंह ,सुखेंद्र सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, नारायण सिंह ,सोखी अग्रवाल, संदीप राठौर, सत्यम केसरवानी ,अवधेश कुमार पटेल ,सुनील कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार पांडे ,भीमसेन गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर ,बबलू जायसवाल, अशोक कुमार गौतम ,राम लखन राठौर ,चंद्रिका प्रसाद राठौर ,मनीष अग्रवाल, ललन सिंह राठौर संतोष राठौर ,केशव प्रसाद राठौर ,रवि राठौर, सूरज तंनवर ,प्रशांत त्रिपाठी, जीतू गौतम, सागर बुनकर एवं उपेंद्र गुप्ता मौजूद रहे ।