विधानसभा अनूपपुर के लिए एक और विधानसभा कोतमा के लिए दो अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 अक्टूबर को निर्वाचन की घोषणा की गयी थी। जिसके क्रम में 21 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के पश्चात विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थी 21 से 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87 अनूपपुर के लिए आज भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपना 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 कोतमा के लिए भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध दिलीप जायसवाल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से सम्बद्ध सुनील सराफ ने अपना-अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 पुष्पराजगढ़ से संबंधित नामांकन फार्म भरने की जानकारी निरंक है।