अनूपपुर शासकीय रेल पुलिस के 156 वें स्थापना दिवस पर रेल सुरक्षा सप्ताह के तहत निभाई गई औपचारिकता

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

अनूपपुर / शासकीय रेल पुलिस मध्यप्रदेश के 156 वें स्थापना दिवस के तहत रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना था  जहाँ  01 से 07 जनवरी तक क्रमबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जाने थे  पर अनूपपुर रेलवे जंक्शन पर  इस पूरे सप्ताहिक कार्यक्रम की मात्रा औपचारिकताएं  निभाई गई  सप्ताह के अंतिम दिन  बैनर लगाकर फोटो खिंचा ली गई  । जबकि  जीआरपी का स्थापना दिवस सात दिवस तक मनाया जाना था  लेकिन शासकीय रेल पुलिस मध्यप्रदेश के 156 वें स्थापना दिवस के आयोजन पर  रेल पुलिस अनूपपुर के उप निरीक्षक  दिलीप बढ़ई, की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवालिया निशान उठाए हैं 

*यह  होने थे  कार्यक्रम*

सुरक्षा सप्ताह के तहत यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी के तहत जीआरपी हेल्पलाईन नम्बर एवं एमपी जीआरपी हेल्प एप के संबंध में बताया जाना था  साथ  ही बुजुर्गों की मदद करना एवं महिलाओं एवं बच्चों से संवाद कर उनकी यात्रा को सुगम बनाने के साथ ही जीआरपी जवान हर उस पहलू की जानकारी लेगे जिससे लोगो की किसी भी परिस्थिति मे मदद कर उनहे राहत पहुंचाई जा सके।

*यह  निभा  ली  गई औपचारिकता*

अनूपपुर  जीआरपी की औपचारिकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है  6 जनवरी को स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किया गया, जहाँ इतने बड़े रेलवे जंक्शन अनूपपुर में   जीआरपी दवारा चिकित्सकों से मात्र 25 यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराया  गया ।वही 7 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवा यात्रियों के साथ ही मीडिया को अभियान के उद्देश्‍यों से अवगत कराना  था  जहाँ पर इसका कोई भी प्रचार-प्रसार  जीआरपी अनूपपुर द्वारा नहीं कराया गया, और केवल औपचारिकता के लिए  अंतिम दिन फ्लेक्स बैनर  लगा कर फोटो खिंचा ली गई  और पूरा कार्यक्रम एक ही दिन में  आयोजित  हो गए |