EOW की टीम पहुची अनूपपुर: दवाइयां और जांच किट की हेर-फेर मामले में दस्तावेज खंगाल रही 
अनूपपुर | अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम बुधवार को अनूपपुर पहुंची। अनूपपुर में 10 हजार 999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16 हजार 900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4 हजार 156 रुपए में खरीदी गई है। मूल दस्तावेज जांचने के लिए टीम पहुंची हैं। टीम सीएचएमओ ऑफिस में मूल दस्तावेज खंगाल रही हैं।यहां 14 उपकरणों की खरीदी मप्र पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी गई थी। जिसमें 118 अलग अलग दवाइयां एवं 778 अलग अलग जांच की उपकरण की खरीदी में हेर फेर की गई थी। यह खुलासा अनूपपुर में साल 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की जांच में हुआ है। मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने की थी। EOW ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन CMHO, एडीएम के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली 3 फर्म के 5 संचालकों के खिलाफ FIR की है। ये सभी भोपाल निवासी हैं।