ट्रेकिंग में युवाओं में दिखा उत्साह 

अमरकंटक की नैसर्गिक सुंदरता को करीब से देखा युवाओं ने  
अनूपपुर-  अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में अमरकंटक क्षेत्र को विशिष्ट पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने हेतु प्राकृतिक वातावरण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। माँ नर्मदा का पवित्र उद्गम स्थल होने से यह क्षेत्र धार्मिक नगर के रूप में तो ख्याति प्राप्त है ही यहाँ का वातावरण एवं वनस्पतियाँ भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अहम हैं। महोत्सव में क्षेत्र की इन विशेषताओं से आम जनो को रू-ब-रू कराने हेतु जिला प्रशासन  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ योगाभ्यास एवं ट्रेकिंग की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।  प्रतिदिन सुबह नर्मदा नदी के तट पर मैकल पार्क में योगाभ्यास तो वहीं अमरकंटक की सुंदर व सुरम्य वादियों में  प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक  वन विभाग द्वारा प्रतिदिन ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है।  महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ट्रेकिंग गतिविधि विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित कर रही है, वहीं योगाभ्यास में युवाओं के साथ नागरिक भी शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली में योग के महत्व को जान रहे हैं।