बसंतपुर शनिचरी बाजार में नशीली दवाईयोे की खुले-आम बिक्री 
अमलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत अमलाई बसंतपुर एवं शनिचरी बाजार दफाई में नशीली दवाई की बिक्री जोर शोर से हो रही है किंतु पुलिस प्रशासन नशीली दवाइयों पर विराम लगाने में असफल साबित हो रही है और नशे के आगोश में क्षेत्र का हर युवा आ चुका है। बताया जाता है कि प्रतिबंधित दवाई इस समय नशे के रूप में बेची जा रही है जिसमें नशीली सिरप एवं नशीली गोली जमकर बेची जा रही है। वैसे भी यह क्षेत्र गांजे की बिक्री के लिए सदैव चर्चित रहा है और अब नशीली सिरप एवं नशीली गोली के लिए चर्चित हो चुका है। भले ही पुलिस प्रशासन द्वारा नशे से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है लेकिन इस अभियान से भी सिरप पीने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
कहां से आती है नशीली दवाई एवं गोलियां
बार-बार प्रशासन द्वारा अवैध कारोबारियों को पकड़े जाने के बाद भी और दंडात्मक कार्यवाही होने के उपरांत भी इनके अंदर भय नाम की कोई चीज नहीं है और प्रतिबंधितदवाई एवं गोली को बेचकर क्षेत्र के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं।