अवैध उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर एम ट्राली सहित 51 ट्राली अवैध रेत भंडारण को राजस्व एवं माइनिग की टीम ने किया जप्त

आचार संहिता लगते ही कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में पाली एस डी एम एवं टी आर नाग सहित  माइनिग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बेली निवासी हजारी यादव एवम विजय यादव की ट्रैक्टर एवं रेत से भरी ट्राली जप्त की गई है।साथ ही मौके पर रखी लगभग 51 ट्राली अवैध रेत के भंडारण को भी जप्त किया गया है।पकड़े गए ट्राली एवं ट्रेक्टर के विरुद्ध माइनिग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
वही मौके से कई ट्रैक्टर रेत डंम्प कर फरार हो गए है।
हम आपको बता दे की काफी दिनों से  ग्राम बेली में पकड़े गए दोनों ट्रेक्टर मालिक विजय यादव हजारी यादव सहित गांव के ही अन्य लोगो के द्वारा लंम्बे समय से  अवैध रेत खनन कर परिवहन किया जाता रहा है आचार संहिता लगते ही यह कार्यवाही की गई है कहा जाता है की राजनीतिक रसूख के चलते कई बार अवैध उत्खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने में अधिकारियों को दवाब झेलना पड़ जाता है जो की आचार संहिता में किसी का भी दवाब काम नही चल पाता इस वजह से आचार संहिता में अधिकतर कार्यवाही हो पाती है।कार्यवाही  पाली एस डी एम टी आर नाग,तहसीलदार पाली,एवम माइनिग विभाग से नर्मद सिंघ आर्मो के द्वारा की गई।