जैतहरी नगर में सिन्धी समाज द्वारा हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री झूलेलाल जी की जयंती निकाली भव्य शोभायात्रा आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से दिन भर गूंजता रहा सम्पूर्ण जैतहरी नगर@उमेश पात्रिक की रिपोर्ट

जैतहरी, आज झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर जैतहरी नगर के सिन्धी समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास से तुलसी मानस बावन में इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव मनाया गया । जहा सुबह से ही सम्पूर्ण सिन्धी समाज द्वारा नगर में अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए तुलसी मानस भवन में एकत्र होकर इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल साई की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के बाद सिन्धी भजन और भगवान झूलेलाल जी की महाआरती की गई । महाआरती के बाद सामाजिक भोज का कार्यक्रम किया गया जिसमे सम्पूर्ण सिन्धी समाज के प्रत्येक सदस्यों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे के पश्चात नगर भ्रमण हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो तुलसी मानस भवन से निकलकर सत्यनारायण मंदिर, सेंट्रल बैंक, गांधी चौक, राम मंदिर, कमानिया गेट, सिविल लाइन, परमट मोहल्ला, ताम्रकार मोहल्ला, जैन मंदिर, अहिंसा चौक, उत्कृष्ट विद्यालय, मिनी ग्राउंड, नगरपालिका चौक से होते हुए हॉस्पिटल , पानी टंकी से नया तालाब तक निकाली गई। शोभायात्रा में सम्पूर्ण सिन्धी समाज द्वारा जगह जगह सिन्धी नृत्य छेज की प्रस्तुति की गई, जो सम्पूर्ण नगरवासियों का मनमोहक था, सम्पूर्ण जैतहरी वासियो का हुजूम झूलेलाल महोत्सव का जुलूस और छेज़ नृत्य देखने हेतु उमड़ पड़ा था, सम्पूर्ण जैतहरी नगर में आयोलाल झूलेलाल के जयकारों के साथ उत्साह की लहर थी। शोभायात्रा में पूज्य सिन्धी पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम आहूजा, खेमचन्द आहूजा, हरेश आहूजा, घनश्याम आहूजा, गुलाब खटवानी गिरधर आहूजा, हरीश देवानी, संजय खटवानी चतुर्भुज देवानी, गणेश देवानी, वीरू पंजवानी, महेश खटवानी, राजकुमार खटवानी, अजय खटवानी, राजेश चंचलानी, नारायण मोटवानी और सिन्धु नवयुवक मण्डल जैतहरी के विनोद आहूजा, आँसू खटवानी अमित कुमार आहूजा, पियूष आहूजा, पंकज आहूजा, पंकज पंजवानी, नरेश पंजवानी,भीमसेन आहूजा, मुकेश देवानी, दीपक खटवानी , दुर्गेश देवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।