इंडियन आर्ट हिस्ट्री कांग्रेस का 31वॉ  अधिवेशन जनजातीय विश्वविद्यालय में होगा


अमरकंटक- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, (म. प्र.) में माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में त्रिदिवसीय फोक एंड ट्राइबल एलिमेंन्ट्स इन इंडियन आर्ट विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ 16 फरवरी से होने जा रहा है। उक्त संगोष्ठी का आयोजन इंडियन आर्ट हिस्ट्री कांग्रेस तथा प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग, आई. जी. एन. टी. यू. के संयुक्त तत्वाधान में होगा जिसमें देश भर के सौ से भी अधिक कला मर्मज्ञ और इतिहासकार शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. एल. एस. निगम, विशिष्ट अतिथि प्रो. ए. पी. जामखेड़कर तथा चेयरमैन प्रसिद्ध कलाविद प्रो. मारुति नन्दन प्रसाद तिवारी होंगे। संगोष्ठी के संयोजक प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने बताया है कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला में लोक और जनजातीय तत्त्वों के विविध पहलुओं को उद्घाटित करना है जिसके माध्यम से भारतीय कला के अन्तर्गत विभिन्न नवीन आयाम जुड़ सकेंगे और जो गौरवशाली भारतीय कला इतिहास परम्परा को समृद्ध करने के साथ ही साथ भविष्य में शोधार्थियों का मार्ग भी प्रशस्त कर सकेगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल चढ़ार, डॉ शिवा कान्त त्रिपाठी, डॉ जिनेन्द्र कुमार जैन, डॉ जनार्दन बी., डॉ मनोज कुमार, आदिल, नीरज कुमार, संग्राम सिंह, सत्यम दुबे, रजत सिंह, इदित दावा, नागेन्द्र शुक्ला, हेमन्त कुमार, पंकज पेन्ड्रो, ललिता लाहड़ी, शिवांगी सिंह, पूनम तथा बड़ी संख्या में विभाग के छात्र-छात्रा कार्यक्रम संबन्धी तैयारी में जुटे हुए हैं।