विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

अमरकंटक: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अनूपपुर (म. प्र.) के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 3 नवंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजित शिविर में शामिल मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विवेक शुक्ला ने कहा कि हमें दैनिक जीवन में घटित अपराधों के प्रति जागरूक रहना चाहिये। उन्होने घरेलू हिंसा, महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध, रंगभेद आदि जैसे कानूनों की बारीकियों को समझाया । उन्होने बच्चों को विधि का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर  विधि सहायता अधिकारी  दिलावर सिंह ने विधिक सहायता, लोक अदालत की कार्य प्रक्रिया जैसें मुद्दों पर बात की और क्षेत्रीय विधि समितियों की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० राघवेंद्र मिश्रा, डिफेंस कॉन्सेल  विवेक शुक्ला एवं  आयुष सोनी, डॉ० वसु चौधरी,  विनोद वर्मा, हरीश विश्वकर्मा, डा कमलेश पांडेय, डा दिनेश परस्ते, आशीष कुमार गुप्ता, डा सन्तोष कुमार द्विवेदी, अनुराग कुमार सिंह, पंकज पयासी, आकाश द्विवेदी, राजकुमार दास आदि शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे । कार्यक्रम का  स्वागत भाषण डॉ० कृष्ण मूर्ति द्वारा एवं वोट ऑफ थैंक्स सुश्री अभिलाषा एलिस तिर्की के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारिता एवं जनसंचार सभागार में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से किया गया।