प्रो राकेश सोनी बने साहित्य परिषद के महाकौशल प्रांत प्रमुख अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अधिवेशन में कार्यकारिणी घोषित 

 

अमरकंटक / अनूपपुर / इंदिरागाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो राकेश सोनी को अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाकौशल प्रांत का प्रमुख बनाया गया है। परिषद के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के समापन सत्र में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रोफेसर मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने विभिन्न स्तरों की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष का दायित्व प्रोफेसर राकेश सोनी अमरकंटक को सोपा गया । प्रांतीय  महामंत्री के रूप में चंद्रकांत तिवारी रीवा का मनोनयन किया गया। सत्यजीत पांडे को मकौशल प्रांत का उपाध्यक्ष बनाया गया। महाकौशल प्रांत के चारों संभाग के संभागीय संयोजक मनोनीत किए गए । रीवा संभाग से डॉ राजकुमार शर्मा, जबलपुर से इंद्रदत्त त्रिपाठी, सागर से प्रभात कटारे, एवं शहडोल संभाग से उदय सिंह राजपूत को संयोजक बनाया गया। इसके साथ ही शिवानंद तिवारी को अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला रीवा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।कार्यक्रम में मंचासीन अखिल भारतीय संगठन मंत्री  युत श्रीधर पराड़कर ,राष्ट्रीय महामंत्री  ऋषि कुमार मिश्रा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गिरीश गौतम, साहित्यकार  चंद्रिका प्रसाद चंद्र, स्वागत अध्यक्ष प्रोफेसर राम भूषण मिश्रा, कवि रामनरेश तिवारी निष्ठुर जी उपस्थित रहे। मंच के सामने पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह, सी एम राइज पीके स्कूल प्राचार्य वरुणेंद्र प्रताप सिंह,अखिलेश शुक्ला अनुसूइया प्रसाद मिश्रा ,अमित द्विवेदी धीरेंद्र तिवारी, विवेक द्विवेदी, धीरेंद्र तिवारी ,अनिल शुक्ला, डॉ विनय दुबे, डॉ रंजना मिश्रा, सीमा रानी झा, अरुण पाठक ,अरुण प्यासी ,राकेश वर्मा, भृगुनाथ पांडेय, विमलेश द्विवेदी, अमरीश कुमार शर्मा ,आशीष तिवारी निर्मल ,आनंद द्विवेदी, उमाकांत गुप्ता अपरिचित ,अजय अवस्थी ,अजय मिश्रा ,जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने बधाइयां समर्पित की । नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की ओर से संगठन मंत्री श्रीयुत श्रीधर पराड़कर,  ऋषि कुमार मिश्र, महामंत्री, प्रो, मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, अध्यक्ष मध्यप्रदेश को इस विश्वास के लिए हृदय से आभार और कृतज्ञता व्यक्त किये है। साथ ही यह आशा भी व्यक्त किये है की हमे आगे भी आप सभी के ओर से उचित मार्गदर्शन और आशीर्वाद इसी तरह से हम सब को मिलता रहेगा।