इमाम हुसैन की शहादत का पर्व के मौके पर  भारी  संख्या में जुटे श्रद्धालु 

कोतमा । हर साल की तरह इस साल भी इमाम चौक इस्लामगंज  में ताजिया व भंडारे (लंगरे-आम) का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ज्ञात हो कि इमाम चौक में हर साल की तरह मोहर्रम की 01 तारीख को ताजिया शरीफ़ (एक प्रतिकृति)  रखकर 10 दिवसीय लंगर का इंतजाम किया जाता है। लंगर में सभी तबके सभी धर्म और हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं।जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर आज दूसरी बार यहाँ पहुंचे और उन्होंने इमाम चौक इस्लाम गंज कोतमा में आयोजित मोहर्रम के 10 रोजा प्रोग्राम का मुआयना किया ।  न ऐसी मान्यता है कि  लंगर में शामिल सभी श्रद्धालुओं  पर ईश्वरीय कृपा बरसती है। इस मौके पर कोतमा नगर के इमाम चौक पर की गयी साज सज्जा देखने लायक होती है समिति के सदस्य और आयोजक रोशन वारसी ने कि हर वर्ष ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आस पास क्षेत्र के लोग काफी तादाद में पहुंचकर दर्शन और लंगर का लुत्फ उठाते है। इमाम चौक कमेटी के प्रमुख एवम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोशन वारसी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हर साल हमारी कमेटी की ओर से सम्मान जनक भावना से  आयोजित कराया जाता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोशन वारसी ने बताया कि दर असल मोहर्रम एक इस्लामिक महीने का नाम है।  कर्बला की घटना जिसमे इमाम हुसैन की शहादत हुई इसी महीने की घटना है इस कारण इसे मुहर्रम नाम दिया गया है । यह पर्व मुसलमानों का मातमी पर्व है.   01 से 10 तारीख तक कमेटी के सभी सदस्य  व आम लोग भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।