एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्यवाही

कोतमा / उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोतमा थाना अंतर्गत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। 5 मार्च मंगलवार को केशवाही चौराहा हाईवे पर उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों जिनमें टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर के खिलाफ लापरवाही पाए जाने पर चालकों के चालान काटे गए। थाना प्रभारी सुंन्देश सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान वाहन चेकिंग की गई जिसमें 1 सैकड़ा से ऊपर वाहनों की चेकिंग करते हुए 14 छोटे एवं बड़े वाहनों को यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में कार्यवाही करते हुए 5400 रुपए का सम्नस शुल्क वसूला गया। साथ ही वाहन चालकों को समझाइश देकर अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगान, तीन सवारी न चलने सहित अन्य यातायात नियमों के पालन करने की समझाइए दी गई। कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालकों के द्वारा रसूख दिखाते एवं मोबाइल फोन से दबाव बनाने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यवाही टीम के द्वारा सभी को दरकिनार करते हुए सम्मन शुल्क जमा कराने के बाद ही वाहन को छोड़ा। कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालक रास्ता बदलकर भागते नजर आए। टीम में उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रवइकरण दुबे, प्रधान मनोज नामदेव कपिल शुभम तिवारी दिनेश किराड़े सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे