200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले दिन बांटे गए एंड्रॉयड मोबाइल
उदयपुर। विकास खंड उदयपुर के 260 में से पहले दिन 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के लिए एंड्रॉयड मोबाइल का वितरण किया गया है। बुधवार को जनपद सभा कक्ष में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद सदस्य सज्जू राम शांति राजवाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा, परियोजना अधिकारी दयामणि कुजूर, सुपर वाइजर निशी श्रीवास्तव, मेरखा एरेन लकड़ा, संपतिया उइके, सुमन शोशन किंडो, सरिता तिर्की, दुलारी सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। विदित हो की आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित योजनाओं की अपडेट जानकारी भेजने, पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, वजन त्यौहार के बाद बच्चों का वजन इत्यादि की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में प्रतिदिन दर्ज की जाती है। अब इन जानकारियों को सीधे मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से इंट्री किया जाएगा। समय पूरी जानकारी शासन को प्राप्त होगी। कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी के अलावा समय समय पर मतदाता सूची, बीपीएल सर्वे, चुनाव, जनगणना इत्यादि कार्य का दायित्व समय समय पर दिया जाता है। अब इन कार्यों को करने में इन्हे सुविधा होगी।