चना, मसूर, सरसो के उपार्जन कार्य हेतु उपार्जन केन्द्र निर्धारित
उमरिया 26 मार्च - कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि चना, मसूर, सरसो का पंजीकृत किसानों से उपार्जन का कार्य 31 मार्च तक किया जाना है। जिले में चना मसूर , सरसो उपार्जन नीति 2023-24 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन किए जाने हेतु उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए है जिसमें बांधवगढ तहसील में डब्ल्यूएलसी उमरिया में समिति विपणन सहकारी समिति मर्यादित उमरिया द्वारा, चंदिया तहसील में कृषि उपज मण्डी चंदिया में समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिण्ड्रा द्वारा तथा मानपुर तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर मण्डी परिसर में समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर द्वारा उपार्जन का कार्य किया जाएगा।