पुलिस लाइन उमरिया में समर कैम्प का विशाल शुभारंभ
उमरिया- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में 1 मई को जिले के पुलिस लाइन उमरिया में 1 मई  से 31 मई 2023 तक आयोजित होने वाले समर कैम्प का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया नागेन्द्र प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह, खेल एवं शिक्षा विभाग से सुशील मिश्रा समन्यवयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला शिक्षा कार्यालय उमरिया, जय भवानी सिंह प्राचार्य किड्स जोन स्कूल पघरी नाका उमरिया, श्रीमती सोनाक्षी सिंह शिक्षक किड्स जोन स्कूल घघरी नाका उमरिया, मंजुला सिंह ब्यूटीशियन उमरिया, श्रीमती साधना सिंह मेंहदी डिजाइनर उमरिया उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ उपरान्त उपस्थित प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुये समर कैम्प के बृहद आयोजन हेतु सभी से अभिमत चाहा गया । प्राप्त अभिमत एवं उपलब्ध संसाधनों के अनुसार समर कैम्प का शुभारंभ किया गया । समर कैम्प में बालीबॉल, हैण्डबाल, हाकी, फुटबाल, कराटे, एथलेटिक्स का आयोजन प्रति दिवस सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं ड्रांस (जुम्बा), आर्ट एण्ड क्राफ्ट (पेन्टिंग, ड्राईंग, स्क्रेचिंग) प्रति दिवस शायं 4 बजे से 7 बजे तक, महेदी डिजाइन, ब्यूटीशियन प्रति दिवस दोपहर 11 बजे से 2 तक, इंग्लिस स्पोकेन क्लास प्रति दिवस शायं 4 बजे से 7 बजे तक एवं मैथ्स क्लास प्रति दिवस शायं 3 बजे से 4 बजे तक तथा कैरियर काउन्सलिंग प्रति सप्ताह आयोजित किये जायेंगे । समर कैम्प का आयोजन पुलिस लाइन कैम्पस में परेड ग्राउण्ड तथा स्टडी कैम्पस में किया जा रहा है। आयोजन में स्पोर्टस की समस्त गतिविधियों हेतु जिला खेल विभाग से संतोष सिंह, अजय सिंह, आशीष साहू को जिला खेल अधिकारी द्वारा नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन आवासीय परिसर के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्यों को उक्त गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आमंत्रित किया गया है ।