दो अलग-अलग समूह में चार हाथी पहुंचे टांकी एवं चोई के जंगल में, देर शाम खेतों में चर रहे धान
अनूपपुर। एक बार फिर से पांच हाथी में से चार हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत कोतमा एवं जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलो  एवं जंगलों में पहुंचकर विचरण कर रहे हैं दोनों समूह शनिवार की देर शाम ग्रामीणों के खेतों में लगी धान में पहुंचकर चर रहे हैं, हाथियों के विचरण की जानकारी मिलने पर वन विभाग एवं संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीण जन हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात दो हाथियों का समूह मरवाही के इलाके से विचरण करता हुआ शनिवार की सुबह 2 बजे मालाडांड से गुजरनाला पार कर जैतहरी वन परिक्षेत्र के चोलना बीट अंतर्गत चोलना पंचायत के विभिन्न टोला,मोहल्ला के साथ खूटाटोला से कोतमा मुख्य मार्ग को पार करते हुए बचहाटोला, कुकुरगोड़ा होते हुए सुबह 6 बजे धनगवा बीट के जंगल में पहुंचकर कुछ देर विश्राम करने बाद पर उससे चोलना बीट अंतर्गत भलुहानटोला जंगल कक्ष क्रमांक 336 एवं 337 में विश्राम करते रहे जो शाम 4 बजे जंगल से निकल कर चोई गांव के अनुरुप सिंह एवं उनके परिजनों के खेतो में लगी धान को खा रहे हैं वहीं दो हाथियों का समूह शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ राज्य के महेंद्रगढ़ एवं मरवाही बीट अंतर्गत डोगराटोला, छूलापानी, बहरीझोखी होकर कोतमा वन परिक्षेत्र के टांकी बीट के जंगल पी,एफ 476 में पहुंचकर कुछ देर आराम करने बाद सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के महेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत भौता में रुकने बाद दोपहर 3 बजे फिर से टांकी बीट के पडरी झोरखी नामक स्थान के राजस्व क्षेत्र में अनुरूप सिंह एवं उनके परिवार चार-पांच सदस्यों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को खाकर अपना पेट भरने में लगे हुए हैं दोनों समूह के 4 सदस्य विगत जुलाई माह में छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में आकर निरंतर विचरण करते हुए 40 दिन बाद फिर से मरवाही वन परिक्षेत्र में चले गए रहे जहां से फिर से एक माह बाद वापस अनूपपुर जिले में आकर जिले के कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, अहिरगवा के साथ शहडोल जिले के बुढार वन परिक्षेत्र में दो एवं तीन की संख्या में अलग-अलग विचरण करते हुए विगत कुछ दिनों पूर्व फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही एवं पसान वन परिक्षेंत में प्रवेश कर विचरण करने बाद एक बार फिर से अनूपपुर जिले में प्रवेश किए हैं इसमें से एक हाथी कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई वन परिक्षेत्र जहां 47 हाथी विचरण कर रहे हैं मे जाकर मिल जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है,हाथियों के आने की सूचना पर जिले का वन विभाग का अमला हाथियों के विचरण पर सतत निगरानी रखकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है वही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनपतिनिधि हाथियों की निगरानी करने में लगे हुए हैं दोनों समूहों के विचरण से वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।