ग्राम बेला-नगदहा के बीच तिपान नदी में मिला बालक का कंकाल,हत्या की जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर// कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित बेला एवं नगदहा गांव के बीच तिफान नदी मे एक बालक का के शव का कंकाल जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार कर
एक सप्ताह से अधिक समय के पूर्व रेत में गाड़ दिया रहा को पुलिस ने बरामद किया, पुलिस देर रात तक मृतक बालक की हत्या की जांच में जुटी हुई है, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के अफसर घटनास्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे देर रात तक बालक की हत्या कर शव को नदी के रेत में गाड़ देने के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्रारंभिक रूप से नहीं चल सकी।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया के बेला गांव एवं ग्राम पंचायत छुलहा के नगदहा गांव के मध्य से गुजरने वाली तिफान नदी में सोमवार की दोपहर बेला गांव में दशगत्र कार्यक्रम में आया एक व्यक्ति दिशा मैदान के लिए नदी गया तब वह नदी के बीच कुत्तों को कुछ नाचते-खाते देखकर स्थल पर जाकर देखा तो एक नर कंकाल जिसके शरीर का सड़ा हुआ आधा भाग रेत के बाहर दिखाई दे रहा था को देखने के बाद अपने एक साथी को जानकारी दी जिस पर वार्ड नंबर 09 अनूपपुर निवासी अविनाश दुबे ने घटना की जानकारी एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा को देते हुए उनके साथ मौके पर पहुंचकर देखे कि एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल रेत के अंदर गड़ा हुआ है जिसका कुछ भाग रेत से बाहर दिखाई दे रहा है जिसे आसपास के लोगों से बातचीत करने,रेत के अंदर से दिखाई दे रहे लोवर पेंट, टार्च एवं जूता को दिखाएं जाने पर मृतक की पहचान ग्राम बेला निवासी 16 वर्षीय राजकुमार पिता स्व, बिरझू कोल के रूप में हुई मृतक राजकुमार विगत 10- 15 दिनों से घर से निकला रहा जिसे परिजन कहीं काम करने चला गया होगा सोच कर नात रिस्तेदारी में भी पता कर रहे थे घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अजीत सिंह पवार,एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल,कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा, अनूपपुर तहसीलदार आदित्य द्विवेदी,डॉग स्कॉट एवं शहडोल से एसएसएल की टीम के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है वहीं पुलिस मृतक बालक जिसके परिवार में छोटा भाई सागर एवं मां एवं परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस के द्वारा मृतक के कंकाल को संग्रहित कर स्थल से कुछ दूर पर पड़े सिर के हिस्से को जप्त कर मौका पंचनामा बनाते हुए सबके पी,एम 
,एवं अन्य कार्यवाही हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया है इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पवार ने मृतक बालक के मां एवं भाई तथा परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्रित कर एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी अनूपपुर को प्रत्येक बिन्दु
 की सूक्ष्मता से परीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।