कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक राठौर पत्रकार के साथ की अभद्रता थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर।
 पत्रकार ओकांर सिंह और उसके सहयोगी विकाश सिंह जैतहरी महाविद्यालय जा रहे थे, महाविद्यालय के नजदीक देख कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा भद्दी भद्दी गाली देने लगा साथ में धमकाने लगा कि तुम और तुम्हारे जैसे जितने पत्रकार हैं और मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हैं पत्रकारों की कोई औकात नहीं है मामले को लेकर जब प्राचार्य से बात की गयी की आपका कर्मचारी पत्रकारों के खिलाफ अभ्रद्रता पूर्वक बात कर रहा है, तो प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार वाटे ने कहा कि सोमवार को बैठकर मामले को सुलझाएंगे आप लोग सोमवार को मिलिए लेकिन अब तक जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य सामने नहीं आ रहे हैं और चुप्पी बना कर रखें है ,इससे साफ साबित होता है की जैतहरी महाविद्यालय के अंदर बहुत सारी असंवैधानिक गतिविधियों का संचालन चलता है शराब पीकर कर्मचारियों का कालेज में आना, और बहुत कुछ उल्टे सीधे कार्य, जिसको हैंडल करने के लिए एक कंपयूटर आपरेटर को रखा गया है जो पत्रकारों को देखकर गाली गलौज करने लगता है, पत्रकार ओकांर सिंह और विकाश सिंह ने गाली गलौज कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर से आहत होकर जैतहरी थाने में लिखित आवेदन दिये है और साथ ही मांग कि है की इस गाली बाज कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी पत्रकारों को धमकाने और गाली गलौज करने कि चेष्ठा न कर सके, अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिलेगा तो आम जनमानस को न्याय मिलना तो दूर ही समझा जायेगा, क्योंकि जब चैथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित होगा।