कटनी -  जिले भर के किसानों को रासायनिक उर्वरक, खाद, यूरिया आदि प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय आने की परेशानी से छुटकारा दिलाने और क्षेत्र में ही रसायनिक खाद उर्वरक आदि उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किए जा रहे प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। रीठी के किसानों को उनके ही क्षेत्र में रसायनिक खाद उर्वरक आदि उपलब्ध कराने के लिए जहां नवीन उर्वरक केंद्र खोले जाने हेतु की गई पहल अपने परिणाम तक पहुंच रही है तो वहीं अब बरही में भी नवीन उर्वरक केंद्र खोले जाने हेतु प्रयास अपने अंतिम चरण में जा पहुंचे हैं।500 मिट्रिक टन होगी गोदाम की क्षमताउल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बरही तहसील के किसानों की समस्या को देखते हुए बरही उपमंडी में नवीन उर्वरक केंद्र खोले जाने हेतु समय सीमा की बैठक में सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटनी को निर्देशित किया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर मंडी सचिव द्वारा बरही उप मंडी में किसानों की सुविधा की दृष्टि से नवीन उर्वरक केंद्र खोले जाने हेतु 500 मिट्रिक टन की क्षमता वाली गोदाम मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपने अपनी सहमति दे दी थी। जिस संबंध में कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक विकास बोहत द्वारा गत 18 अप्रेल को  प्रबंध संचालक मुख्यालय भोपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था।दर्जनों गांवों के हजारों किसानों को मिलेगी राहतउल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल से बरही तहसील के दर्जनों गांवों के हजारों किसानों को कुछ ही दूरी पर स्थित बरही उपमंडी से उर्वरक और रासायनिक खाद आसानी से मिल जायेगी और उन्हें जिला मुख्यालय में भी नहीं आना पड़ेगा। जिससे बेवजह लगने वाले समय और धन की भी बचत होगी।