कटनी  - कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से बड़वारा के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों की सुविधा की दृष्टि से कई विकास एवं निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इन अधोसंरचनाओं के विकास व निर्माण के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश और ढांचागत स्वरूप में बदलाव के बाद छात्र कहीं अधिक बेहतर माहोल में शिक्षा ग्रहण करेगें।  कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा स्कूल की बैठक में यहां बेहतर परिवेश विकसित करने पर जोर दिया था इसके बाद से अब तक श्री प्रसाद के प्रयासों की वजह से यहॉ 88.22 रूपये के विकास कार्य हो रहे है। इनमें से 15 लाख रूपये के कार्य प्रगतिरत है और शेष 73 लाख रूपये के कार्याे का प्राक्कलन तैयार हो गया है।  विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस अधिकारियों सहित बड़वारा स्कूल प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधाओं एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक विकास कार्य कराये जाने के दिशा- निर्देश दिए गए थे।  कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशों के परिपालन मे जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में 88.22 लाख के विकास कार्याे का प्राक्कलन तैयार किया जाकर, विद्यालय पार्क में राशि रूपये 3 लाख की लगात से पेवर ब्लाक फ्लोरिंग का कार्य विद्यालय द्वारा प्रारंभ करा दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय परिसर में 6.85 लाख की लागत से डव्ल्यू एस.पी.का निर्माण कार्य तथा 3.44 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जबकि पार्क में 1.50 लाख की लागत से 15 नग बेंच स्थापित कराने का कार्य जे.के. व्हाईट सीमेंट की ओर से किया जाना प्रस्तावित है।इन विकास कार्याे के प्राक्कलन तैयार  विद्यालय के छात्र - छात्राओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 13.50 लाख की लागत से विद्यालय के प्रार्थना परिसर पर शेड निर्माण, सुरक्षा की दृष्टि से 8.60 लाख की लागत से बाउन्ड्रीवाल की ऊंचाई बढाने का कार्य, 13.81 लाख की लागत से पक्की नाली निर्माण, 15 लाख की लागत से खेल मैदान मे ट्रेक निर्माण के साथ ही 22.52 लाख की लागत से खेल मैदान में वृद्धि कर भूमि समतलीकरण कार्य का प्राक्कलन तैयार किया गया है।  विकास कार्य कराये जाने से जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र -छात्राओं सहित शाला प्रबंधन में खुशी का माहौल व्याप्त है और उन्होने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।