कटनी  - कटनी विकास प्राधिकारण कार्यालय में  आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सोमवार को कटनी खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डेय, महापौर प्रीति संजीव सूरी कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत चिन्हित सेवाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण सोमवार को किया गया।  कार्यक्रम के दौरान 16 छात्र छात्राओं कुमारी साधना चौधरी, प्रिया चौधरी, सानू बेन, आरती यादव, विष्णु यादव, सुहन्ती चौधरी, चांद चौधरी, रागिनी बर्मन, चंदा चक्रवर्ती, एकता दाहिया,अनमोल दाहिया, कुमारी नेहा, सूर्या चौधरी, कुमारी राखी चौधरी, राजेश गौड, रिमझिम रौतिया को जाति प्रमाण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।   इस दौरान 4 आवेदकों तखला निवासी जितेन्द्र सिंह चौहान, रामस्वरूप बर्मन, सुरजीत सिंह, बाल किशन लुनिया को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र, इमलिया निवासी प्रिंसी भुमिया को जन्म प्रमाण पत्र सहित विमला बाई चौधरी, गिरजा पाठक, मदन कुमार, संदीप कुमार एवं विजय कुमार को भवन नामान्तरण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। ट्रेड लायसेंस के आवेदकों राज कुमार मंगलानी, शंकर मोटवानी, महेश मंगलानी, छेदी लाल अग्रवाल, सुरेश रोचलानी को सेवांए प्रदान की जाकर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जबकि प्रताप राय पिता मिठठू लाल एवं मोहम्मद बकीर पिता मोहम्मद इस्माईल को उनके आवेदन अनुसार सेवाएं प्रदान की जाकर मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग के तहत खसरा प्रतिलिपि के 9 अवेदनों पर सेवाएं प्रदान की जाकर खसरे की प्रति प्रदान की गई।