*कतिरा (जैसिंहनगर) शहडोल समूचा गाँव हंसिया एवं बाल छाप के लाल झंडे से पटा*


*2024 में भा ज पा जीती फिर चुनाव ही नहीं होंगे -हरिद्वार सिंह*

शहडोल15 अप्रैल 2024 को शहडोल संसदीय  क्षेत्र के जैसिंहनगर  के पास आदिवासी बहुल्य गाँव कतिरा में  चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक ने कहा कि इस चुनाव में यदि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में क़ामयाब हो गई तो इस देश से चुनाव प्रथा हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी संविधान की प्रासंगिकता समाप्त हो जायेगी एक नारा था ,*कमाने वाला खायेगा लूटने वाला जायेगा* अब नारा बदल जाएगा *लूटने वाला खाएगा कमाने वाला आँसू बहायेगा* वामपंथ के दबाव में  यु पी ए सरकार में आदिवासियों के लिए पट्टे का क़ानून बना था मनरेगा में दबे मज़दूरों को काम मिलता था सब ख़त्म कर दिया गया भाजपा सरकार अडानी और अंबानी को मालामाल करने के लिए काम करती है सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ साथी कामरेड अजित कुमार जैन ने कहा कि भारत दो वर्ग के बीच बंट गया है एक अमीरों की दुनिया और दूसरे गरीबों की दुनिया एक लुटेरों को दुनिया दूसरी तरफ़ लूटेाजाने वालों को दुनिया यह साधारण चुनाव नहीं है कि जनता के ज़िंदगी की दिशा तय करने के लिए चुनाव है संसद में विपक्ष के गैर हाज़िरी में किसानों के लिए तीन काले क़ानून बनवा लेना मज़दूरों के ज़िंदगी को तबाह करने वाले चार लेबर कोड  बना लेना चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हटा लेना सरकार के हिटलर के रास्ते पर चलने का संकेत है सभा को महिला नेत्री कामरेड विभा पांडेय ने संबोधित करते हुये कहा कि बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भाजपा के शासनकाल में महिलाओं के साथ उत्पीड़न बलात्कार की सर्वाधिक घटना हुई है ख़ासतौर से कामकाजी महिलाओं के साथ ऐसे स्थिति में हमारी बहनों को सोचना होगा कि जिस सरकार के कथनी और करनी में बहुत बडा फ़र्क़ है उसे दुबारा न चुने  कामरेड पिंटु एवे कई आदिवासी नेताओं ने भी सभा को संबोधित किए कामरेड समर शाह सिंह गोंड को वोट करने एवं अपने गाँव ,पड़ोस के गाँव 
एवं नाते रिश्तेदारो को भी सूचित करने के फैसले के सभा समाप्त हुई