मतदाता, लोकतंत्र के पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाएं- कमिश्नर
कमिश्नर ने मतदाताओं से की चर्चा 


अनूपपुर / कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने शानिवार को अनूपपुर जिले के बरतराई में साप्ताहिक बाजार भ्रमण के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सभी मतदाता मिलकर लोकतंत्र के महापर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाए, यह पर्व 5 साल में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के सभी मतदाता 19 अप्रैल को मतदान केंद्र जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि मतदान कर सच्चे नागरिक की पहचान बनाए। इस अवसर एडीजीपी डीसी सागर ने भी सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सभी मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान केंद्र में जाकर  मतदान करें और लोकतंत्र केा मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। एडीजीपी ने कहा कि हमें लोकतंत्र में समान रूप मे मताधिकार दिया गया है सभी के मतों का मूल्य एक सामान है हम सबको मत देने का अधिकार दिया गया है इसके महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि  सभी मतदाता 19 अप्रैल की तिथि याद रखें तथा इस तिथि को  मतदान केंद्र जाकर अवश्य मतदान करें।  इस अवसर पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह पवाँर, संयुक्त आयुक्त विकास  मगन सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थें।