कलेक्टर ने 10 अप्रैल से होने वाले कमीशनिंग कार्य के व्यवस्थाओं का लिया जाएगा

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 अप्रैल से होने वाले ईवीएम कमीशनिंग कार्य के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कॉलेज में विधानसभावार कमीशनिंग का कार्य करने वाले कर्मियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में पर्याप्त लाइट, पेयजल, शौचालय इत्यादि के बेहतर व्यवस्था रखने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 10 अप्रैल से ईवीएम कमिशनिंग कार्य ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी होने चाहिए। कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने विधानसभावार ईवीएम कमिशनिंग की तैयारी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कमिशनिंग के दौरान आयोग की गाइडलाइन का पूर्ण रूप अनुपालन होना चाहिए और गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कमीशनिंग कार्य में जुड़े अधिकारियों, जोनल अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों से कहा कि कमीशनिंग कार्य शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढ़ंग से करें।