वर्ष 2024-25 के लिये निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन   

4 मार्च अपरान्ह 2 बजे तक किया जा सकता है ई-टेण्डर ऑफर सबमिट

अनूपपुर / अनूपपुर जिले में वर्ष 2024-25 के लिये नवीनीकरण/लॉटरी से शेष बची 02 मदिरा दुकान समूहों की कुल 21 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही ई-टेण्डर द्वारा किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत ने बताया है कि ई-टेण्डर के माध्यम से कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम अनुसार ई-टेण्डर हेतु ऑन लाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय 4 मार्च 2024 अपरान्ह 2 बजे तक रहेगी। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय 4 मार्च 2024 को अपरान्ह 2.30 बजे है। जिला निष्पादन समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक है। उन्होंने बताया है कि ई-टेण्डर के संबंध में पूरा विवरण मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की वेबसाइट एक्साइज डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है। ई टेंडर फार्म के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि, मदिरा समूह का आरक्षित मूल्य तथा अन्य विवरण एवं ई-टेण्डर के लिए आवश्यक अभिलेखों की जानकारी कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।