मतदान अधिकारी क्र. 01 एवं 02 के प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ लिया जायजा
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में आयोजित किए जा रहे मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं 02 के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल भी उपस्थित थे।       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे हर पहलुओं और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें। निर्वाचन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है।
प्रतिमा विसर्जन व दशहरा की आवश्यक व्यवस्था के  संबंध में डीएम ने दिए निर्देश
जिले के विभिन्न स्थानों में व्यक्तिगत तथा सामाजिक संगठनों द्वारा परम्परा अनुसार मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं, मां दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन 24 अक्टूबर 2023 से निर्धारित कुंड/स्थल में किया जाना है साथ ही 24 अक्टूबर 2023 को ही जिले के विभिन्न स्थानों पर दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित होगें। उक्त कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए अपर कलेक्टर सी पी पटेल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विसर्जन कुंड का निर्माण कार्य पूर्व से करने, विसर्जन के लिये कुण्ड तक आने-जाने वाले मार्ग में गड्ढों की मरम्मत कराकर सड़क ठीक कराने ताकि वाहनों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा नहीं हो, विसर्जन मार्ग में विद्युत लाइन यदि कहीं नीचे की ओर लटकी है तो उसे ठीक करवाने व यह सुनिश्चित करने कि मूर्तियों का विसर्जन किसी भी दशा में नदी, नालों एवं तालाबों में न किया जाये तथा निर्धारित विसर्जन स्थल/कुण्ड के पास पूर्व से केन आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने,जिन स्थानों में दशहरा रावण का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित होगा उक्त स्थल में समुचित बेरिकेटिंग व फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध में संबंधित विभागो को आवश्यक कार्यवाही कराकर 23 अक्टूबर 2023 की शाम तक अवगत कराने के निर्देश दिए है।