नीमच | कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-78 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री नेहा मीना एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जमुनियाकला के श्‍यामलाल सिकलीगरएवं श्रीमती बंसतीबाई, ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य चालू करानेराजस्व कर्मचारी गृह निर्माण समिति के  शैलेन्‍द्रसिंह ठाकुर ने प्‍लाट की लीजरेंट जमा करवानेभरभडिया के जगदीश लौहार ने भूमि का कब्‍जा दिलवानेदारू के नंदलालमनीष एवं घनश्‍याम ने खेत पर आने जाने का रास्‍ता खुलवानेगिरदौडा के कानसिंह राजपूत ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलवानेनीमच के मोहम्‍मद सिराज खानने भूमि का बंटाकन करवानेदुदरसी की केकाबाई पाटीदार ने जमीन पर आने जाने का रास्‍ता दिलवानेएवं मनासा की सजनीबाई मीणा व बगदीराम मीणाने  वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवानेसंबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह मोडी के नारायण गायरीगिरदोडा की गोपालकुवंर राजपूत,जनकपुर की कारीबाई भीलनेवड के श्रवणकुमार मेघवालमनासा के सुलतान कुंजडाकेलुखेडा के हरिशंकर पाटीदारबावलनई के दिनेशकचोली के नरेन्‍द्र मेघवालजीरन के देवीलाल भीलकराडिया महाराज के अम्‍बालाल प्रजापतजैसिंहपुरा के लालराम जाटवसोनियाना के कारूलाल कुमावतधामनिया के शिवनारायण पाटीदारचडोली के जगदीश मीणालालपुरिया के नंदाकीरनीमच की संजुबाईसरवानिया महाराज की कलाबाई बोरापालराखेडा के प्रदीपगुर्जरसोनियाना के कारूलाल कुमावत,जोशी मोहल्‍ला नीमच सिटी के प्रदीपएवं आसफगंज नीमच की सायदाबी कुरेशी ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।