11 घंटे का समय तय कर त्रिदेव पहुंच कान्हा टाइगर रिजर्व- रिपोर्ट@ शशिघर अग्रवाल
अनूपपुर / जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत गोबरी बीट के कक्ष क्रमांक 302 ठाकुरबाबा के पास गोबरी गांव मे विगत डेढ़ माह से निरंतर विचरण कर रहे त्रिदेव नमक हाथी के द्वारा एक व्यक्ति को कुचल कर के बाद उपजे आक्रोश पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा 25 फरवरी की सुबह किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान 30 से 35 वर्षीय  त्रिदेव नमक हाथी का सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने बाद ट्रक में पिंजरे में रखकर सड़क मार्ग से गोबरी से राजेन्द्रग्राम डिंडोरी,मण्डलका होकर 11 घंटे का सफर तय करते हुए 25 सितंबर की रात 9 बजे मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में स्थित हाथी ठहराव स्थल पर पहुंचा,त्रिदेव हाथी को सकुशल पहुंचाने दौरान पूरे रास्ते में पुलिस दल,वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे बीच-बीच में बांधवगढ़ एवं संजय टाइगर रिजर्व सीधी के डॉक्टर नितिन गुप्ता डॉक्टर सेंगर के साथ मंडला जिले में प्रवेश करते ही मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी,पार्क के डॉक्टर द्वारा समय-समय पर त्रिदेव हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें वह स्वस्थ स्थिति में होना पाया गया जिससे सुरक्षित रेस्क्यू एवं कान्हा पहुचाये जाने के बाद जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर शहडोल संभाग के मुख्य वन संरक्षक एल,एल,उईके, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पन्दे ने अनूपपुर जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,वन विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों, ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान सहयोग किए गए सभी का आभार व्यक्त किया है।