बड़ी खबर : बेलिया फाटक में ट्रेन से टकराई स्वीप्ट कार, मौके पर एक की मौत दुसरा गम्भीर हालात में बिलासपुर रेफर
 जैतहरी। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलिया फाटक पर रात लगभग 12 बजे तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार क्रमांक MP-65-C-3984 रेल्वे फाटक को तोडते हुए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्प्रेस जो कि बिलासपुर से कटनी की तरफ जा रही थी अनूपपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर बेलिया फाटक जो कि बंद था उसी वक्त एक कार फाटक तोड़ते हुए सीधा जा ट्रेन से टकराई जिसके चलते कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई और कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है जिसका जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद  घायल असिस्टेंट मैनेजर परमेश्वर साहू  को गंभीर  हालत में  बिलासपुर छत्तीसगढ़ रेफर किया गया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अनूपपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रेल्वे ट्रैक से वाहन को किनारे खड़ा कराया है, जिससे यातायात बाधित न हो एवं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल में जैतहरी थाना प्रभारी दल बल के साथ कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर मौके पर मौजूद
 घायल के जेब मे पड़े मोबाइल कव्हर में  एक पेन कार्ड और आधार कार्ड मिला है जिसमे नरेंद्र वर्मा पिता जयराम वर्मा जो डुंगरिया चौराहा  छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का पता लिखा हुआ है  हिंदुस्तान पावर जैतहरी में  कार्यरत है घायल का नाम परमेश्वर साहू है जो हिंदुस्तान पावर जैतहरी में ऑपरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है वही मृतक नरेंद्र वर्मा जूनियर इंजीनियर के पद पर हिंदुस्तान पवार में कार्यरत है