कारगिल विजय दिवस के  अवसर  पर करंजिया  महविद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

 

 

करंजिया / खेल एवं  युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचा‍लित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पोधारोपण का कार्यक्रम दिनांक- 26 जुलाई 2023 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे के संरक्षण में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय में किया गया प्रो विक्रम सिंह टेकाम ने बताया  26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल को पूरी तरह से पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कर दिया। इस जंग में कई भारतीय जवान शहीद हुए थे। इन वीर जवानों में कैप्टन विक्रम बत्रा भी शामिल थे। पूरा देश इन शहीदों के साहस और शौर्य को याद कर हमेशा गौरवान्वित रहेगे।   राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राघवेन्द्र सिंह दांगी ने कार्यक्रम का संचालन करवया और शहीदों  को  नमन किया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों छोटू उत्ताम रूपेश नरेंद्र आदि ने बढ़ के सहयोग किया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय की समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।