बजरंग दल के प्रयास से दलित किशोरी के साथ घटित लव जिहाद मामला का हुआ खुलासा
कोतमा। जिले के कोतमा थानांतर्गत लव जिहाद का मामला आया सामने। दरअसल विकासखंड कोतमा महाविद्यालय स्थित पार्क में बैठे दो युवक युवती के आपसी व्यवहार आस-पास स्थित लोगों को सही न लगने पर उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिया गया। जिसमें संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत युवक युवती को पूछताछ करने के उपरांत थाना ले जाया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में पूछ-ताछ किया गया जहां लड़कें ने अपना नाम मो. अहमद बताया।
दलित लड़की का कहना था
पीड़ित छात्रा ने बताया की अभी मैं एक कॉलेज की स्टूडेंट हूं जब मैं स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी तब अहमद मेरे साथ क्लास में ही पढ़ता था और एक कक्षा में पढने के कारण हमारी जान पहचान व नॉर्मल बात-चीत भी हुआ करता था फिर एक बार अहमद ने मुझे प्रपोज किया तो मैंने उसे मना करते हुए बात न करने की बात कही। लेकिन मेरे मना करने के बाद अहमद मुझे और परेशान करना शुरू कर दिया। यहां तक की मैं कही भी जाती तो उसे पता चल जाता था और मेरा पीछा करते हुए घर तक पहुंच जाता था। यह सब देख कर मैं डरने लगी और मुझे लगने लगा की कहीं यह बात मेरे घर तक न पहुंच जाए वा मेरी पढ़ाई में कोई दिक्कत आए इस लिए मैंने उससे दोस्ती कर लिया।
गर्लफ्रेंड की बात कहकर ब्लैकमेलिंग
मैं कॉलेज की पढ़ाई सेकंड ईयर में कर रही थी तो अहमद मुझसे मिलने कॉलेज आया करता था वा सारिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। मेरे मना करने पर मुझे धमकी देने लगा। उसने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो यह बात मैं तुम्हारे घर में जाकर बता दूंगा। 25 जून 2020 को अहमद ने पहली बार मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और उसकी चोरी छुपे फोटो वीडियो बना लिया। 
धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव
मैं जैसे-तैसे 3 साल तक सहती रही वैसे-वैसे अहमद का दबाव बढ़ने लगा और मेरे ऊपर अत्याचार बढ़ते गया। अहमद मुझे कहने लगा कि तुम धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम बन जाओ तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। 25 मई को मैं कॉलेज गई हुई थी, तो अहमद एक बार फिर वहां उसने मुझे फिर से धर्म परिवर्तन करने की बात कही, मैंने मना कर दिया तो अहमद ने मेरे फोटो वीडियो को वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने लगा और समाज में बदनाम करने की बात कहने लगा जिसके बाद में परेशान होकर थाने पहुंची जहां बजरंग दल के जिला संयोजक कल्याण सिंह और उनकी सारी टीम पहुंचकर मेरे एफ आई आर कराने में सहयोग किया।
आरोपी के ऊपर हुआ मामला दर्ज
पीड़िता के शिकायत पर दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के ऊपर 376 (2) 502 भा.द.व. 3 (2) व्ही 3 (1) डबल्यू (आई आई) एससी एसटी एक्ट और 5/6 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहाद एफआईआर दर्ज किया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भूमिका
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक एवं उनके टीम को जैसे इस लव जिहाद घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बाद घटना को संज्ञान में लेते हुए अनूपपुर एसपी के नाम का कोतमा टीआई को एक घंटा के भीतर ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही करने की माग की गई। जिला संयोजक वा उनके टीम द्वारा कोतमा पुलिस प्रशासन से पीड़ित दलित स्टूडेंट के शिकायत को संज्ञान लेते हुए तत्काल कारवाही करने हेतु आग्रह किया गया एवं 24 घंटे में कार्यवाही न किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।